बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, RJD नेता हत्या मामले में 4 अपराधी गिरफ्तार - आरजेडी नेता सह पूर्व सरपंच

एसपी संजय कुमार ने बताया कि आरजेडी नेता की घटना हत्या के तुरंत बाद एक टीम की गठन की गई. इसके बाद मोबाइल लोकेशन के आधार पर संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू की गई. इसी दौरान हत्या में शामिल 4 कुख्यात अपराधियों को आठ जिंदा कारतूस और एक देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया.

आरजेडी नेता की हत्या मामले में गिरफ्तारी
आरजेडी नेता की हत्या मामले में गिरफ्तारी

By

Published : May 31, 2020, 3:53 PM IST

Updated : Jun 19, 2020, 3:52 PM IST

मधेपुरा: जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने आरजेडी नेता सह पूर्व सरपंच हत्या मामले में चार अपराधियों को आठ जिंदा कारतूस और एक देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत लौआलगान गांव में 29 मई के शाम में अपराधियों ने आरजेडी नेतासह पूर्व सरपंच निवासचंद्र यादव उर्फ मुन्ना यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

बरामद हथियार

आरजेडी नेता की हत्या मामले में गिरफ्तारी
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक मुन्ना यादव घर से निकलकर लौआलगान गांव स्थित चौक पर पान खाने गये थे. इसी दौरान पहले से घात लगाये बैठे अपराधियों ने मुन्ना यादव पर अंधाधुंध गोली चलाना शुरू कर दिया. जिसके कारण राजद नेता गंभीर रुप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने आनन फानन में उन्हे उठाकर चौसा पीएचसी लाया जहां चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया.

स्थानीय फौजी के संलिप्त होने की आशंका
एसपी संजय कुमार ने बताया कि घटना के तुरंत बाद एक टीम की गठन की गई. इसके बाद मोबाइल लोकेशन के आधार पर संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू की गई. इसी दौरान खोपरिया बासा से हत्या में शामिल चार कुख्यात अपराधियों को आठ जिंदा कारतूस और एक देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया. जबकि बाकी बचे चार नामजद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि हत्या करवाने की साजिश में एक स्थानीय फौजी के संलिप्त होने की बात सामने आई है.

पेश है एक रिपोर्ट

अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास
एसपी ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान भी फौजी की ओर से मृतक पर जानलेवा हमला करवाया गया था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी चारों कुख्यात अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास है. हत्या, लूट, अपहरण और किसानों से लेवी वसूलना ही इनका मुख्य पेशा है. गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Jun 19, 2020, 3:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details