बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुरा में दिनदहाड़े हथियार के बल पर व्यवसायी से 3 लाख की लूट, जांच में जुटी पुलिस - etv bihar news

मधेपुरा के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात (Robbery in Madhepura) को अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. इस घटना से व्यवसायियों में आक्रोश है.

3 lakh looted from businessman
मधेपुरा में दिनदहाड़े हथियार के बल पर व्यवसायी से 3 लाख की लूट

By

Published : Dec 7, 2021, 5:21 PM IST

मधेपुरा:राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में हौसला बुलंद अपराधी लगातार लूट,हत्या और दुष्कर्म जैसी जघन्य आपराधिक घटनाओं को वारदात दे रहे हैं. ताजा मामला मधेपुरा के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र का है, जहां लालपुर सरोपट्टी में बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े हथियार दिखाकर गल्ला व्यवसायी से 3 लाख रुपये लूट लिये (3 Lakh Looted From Businessman in Madhepura) और हथियार लहराते बदमाश फरार हो गये. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी में दुस्साहसिक डकैती, परिजनों को बंधक बनाकर 20 लाख के गहने और नगदी की लूटे

इस पूरे मामले में पीड़ित व्यवसायी राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि वह अपने घर से बाइक के डिग्गी में तीन लाख रुपये लेकर विषहरिया टोला स्थित गद्दी पर जा रहे थे. उनके साथ लक्ष्मीनियां गांव के रहने वाले गोविंद साह भी थे. इसी बीच रास्ते में घर से लगभग तीन सौ मीटर की दूर पर दो बिना नम्बर की बाइक पर सवार हथियार से लैस चार अज्ञात अपराधी पहले रुकने का इशारा किया. जब वह नहीं रुके तो उनकी गाड़ी का ओवरटेक कर बाइक आगे लगा दी और हथियार दिखाकर बाइक की डिक्की तोड़कर 3 लाख रुपये लूट कर फरार (3 Lakh Robbery in Madhepura) हो गये.

बता दें कि दिनदहाड़े व्यवसायी से हुई लूट की घटना से इलाके में भय का माहौल व्याप्त है. जिले में लगातार आपराधिक घटनाएं घट रही है और पुलिस सिर्फ शराब तस्करों की खोज में जुटी है. लूट की इस घटना के संबंध में सिंहेश्वर के थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की जा रही है. इस घटना में शामिल सभी अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- रोहतास में ग्रामीण बैंक से 11.33 लाख की लूट, 4 लुटेरे मारपीट कर ले उड़े रुपये

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details