मधेपुरा: लॉकडाउन की वजह से जहां आम लोग परेशान हैं. वहीं, दूसरी तरफ मधेपुरा जिले में आपराधिक तत्व वारदातों को अंजाम देने की फिराक में लगे हैं. जिले के पुलिस ने भेलवा पंचायत के मुखिया के घर से दो अपराधियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.
दरअसल बीते दिनों मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के साथ मोटरसाइकिल और मोबाइल लूट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया था. इसके बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम गठित की गई थी. इसी कड़ी में बीती रात गम्हरिया थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार गुप्ता और मठाही शिविर प्रभारी ने छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान भेलवा पंचायत के मुखिया बुची कामती के घर से अवैध हथियार के साथ अमित राम और बन्देलाल को गिरफ्तार किया गया, जबकि मौका का फायदा उठाकर मुखिया बुची कामती और उसका पुत्र राजा फरार हो गया.