बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुरा: उत्पाद विभाग के मद्य निषेध कार्यालय में 1530 लीटर अवैध शराब किए गए नष्ट - शराब की तस्करी

सदर अनुमंडल अधिकारी वृंदा लाल ने कहा कि शराब और इसके कारोबार को लेकर प्रशासन गंभीर है. शराब की तस्करी को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शराब को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.

madhepura
अवैध शराब किया गया नष्ट

By

Published : Jan 17, 2020, 5:25 PM IST

मधेपुरा: प्रदेश में पूरी तरह से शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद आए दिन प्रदेश में शराब तस्करी का मामला सामने आता रहता है. ऐसे में जिला मुख्यालय के उत्पाद कार्यालय परिसर में कई जगहों से जब्त की गई शराब को इकट्ठा किया गया. इसके बाद कार्यालय परिसर में शराब को नष्ट किया गया.

अवैध शराब किया गया नष्ट
सदर अनुमंडल पदाधिकारी वृंदालाल, एसडीपीओ वसी अहमद, उत्पाद अधीक्षक अमृता कुमारी सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में तकरीबन 1530 लीटर अवैध शराब नष्ट किए गए. जिसमें कई जगह से बरामद विदेशी शराब 1112.18 लीटर, मसालेदार शराब 152.6, चुलाई शराब 216.1 लीटर, देशी शराब 3.6 लीटर और जावा शराब 45 लीटर नष्ट किया गया.

शराब की तस्करी को लेकर प्रशासन गंभीर
सदर अनुमंडल अधिकारी वृंदा लाल ने कहा कि शराब और इसके कारोबार को लेकर प्रशासन गंभीर है. शराब की तस्करी को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शराब को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. वहीं, विभाग की ओर से इस कार्रवाई से शराब की तस्करी पर नकेल कसने की कवायद तेज कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details