मधुबनी :प्रदेश मेंप्रवासियों के आने से जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है. जिले में एक बार फिर सोमवार को 15 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है. जिसमें 12 मरीज खजौली प्रखंड से एक झंझारपुर, एक पुलिस लाइन और एक मधेपुर से मिला है.
मधुबनी में मिले 15 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, संख्या बढ़कर हुई 234 - 15 new corona positive patients
जिले में 15 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. जिससे संख्या बढ़कर 234 हो गई है, जबकि 93 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं.
ताली बजाकर मरीज को भेजा घर
जिले में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 234 हो गई, जबकि 92 मरीज स्वस्थ होकर कोविड सेंटर से अपने घर जा चुके हैं. जिसे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ताली बजाकर घर भेजा है. जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने पुस्टि की है.
2844 सैम्पल की हुई है जांच
डीएम डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने बताया कि जिले में 2844 सैम्पल की जांच हुई हैं. जिसमें 234 पॉजिटिव पाए गए है. 92 मरीज स्वस्थ हो कर घर वापस जा चुके है. बाकी रिपोर्ट पेंडिंग है. जिलाधिकारी ने लोगों को बिना मास्क पहने घर से बाहर नहीं निकलने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है.