बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुरा: फंदे से लटका मिला 10 साल का बच्चा, मौत - Madhepura Police

मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र में दस वर्षीय बच्चे के गले में फांसी लगाकर अज्ञात लोगों ने निर्मम हत्या कर दी. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस जांच में जुट गई है.

बच्चे की मौत
बच्चे की मौत

By

Published : Mar 2, 2021, 12:21 AM IST

मधेपुरा:नगर परिषद के वार्ड संख्या दो में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक दस वर्षीय बच्चे के गले में फांसी लगाकर अज्ञात लोगों ने निर्मम हत्या कर दी है. घटना उस समय घटी जब मृतक बच्चा घर के आंगन में खेल रहा था. सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुंचने के बाद शव को कब्जे में पोस्ट्मार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है.

छोटा भाई बास से लटका मिला, हुई मौत
जानकारी के मुताबिक, आनन्द नगर वार्ड संख्या दो के रहने वाले शिक्षक निरंजन यादव और उनकी पत्नी शिक्षिका पिंकी कुमारी स्कूल गये हुए थे और उनके दोनों पुत्र मानस कुमार और माधव आनंद उर्फ माही घर पर ही थे. इसी बीच लगभग चार बजे माधव आनन्द उर्फ माही अपने घर के आंगन में खेल रहा था और दूसरे बड़े भाई मानस कुमार कमरे में टीवी देख रहा था.

इस दौरान अज्ञात लोगों ने आंगन में खेल रहे माधव को पकड़कर गले में रस्सी बांध दिया और बांस के बल्ले से लटका कर फरार हो गया.

बड़े भाई ने मचाया शोर
कुछ देर बाद जब बड़े भाई मानस कुमार कमरे से बाहर निकला तो देखा माधव के गले में फांसी लगी हुई है और बांस के बल्ले में लटका हुआ है. छोटे भाई को लटका हुआ देखकर बड़े भाई शोर मचाना शुरु कर दिया. इसके बाद आस पड़ोस के लोग सहित परिजन पहुंचे तब रस्सी को काटकर माधव को नीचे उतारा गया, तब तक में माधव की मौत हो चुकी थी.

हालांकि, परिजनों ने आनन-फानन में एक निजी क्लीनिक ले गए. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details