मधेपुरा:नगर परिषद के वार्ड संख्या दो में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक दस वर्षीय बच्चे के गले में फांसी लगाकर अज्ञात लोगों ने निर्मम हत्या कर दी है. घटना उस समय घटी जब मृतक बच्चा घर के आंगन में खेल रहा था. सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुंचने के बाद शव को कब्जे में पोस्ट्मार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है.
छोटा भाई बास से लटका मिला, हुई मौत
जानकारी के मुताबिक, आनन्द नगर वार्ड संख्या दो के रहने वाले शिक्षक निरंजन यादव और उनकी पत्नी शिक्षिका पिंकी कुमारी स्कूल गये हुए थे और उनके दोनों पुत्र मानस कुमार और माधव आनंद उर्फ माही घर पर ही थे. इसी बीच लगभग चार बजे माधव आनन्द उर्फ माही अपने घर के आंगन में खेल रहा था और दूसरे बड़े भाई मानस कुमार कमरे में टीवी देख रहा था.
इस दौरान अज्ञात लोगों ने आंगन में खेल रहे माधव को पकड़कर गले में रस्सी बांध दिया और बांस के बल्ले से लटका कर फरार हो गया.