बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Lakhisarai Crime: रामनवमी में वासंती दुर्गापूजा देखकर लौटते समय 3 युवकों को मारी गोली, 1 की मौत - लखीसराय में गोलीबारी

बिहार के लखीसराय में गोलीबारी में तीन लोगों को गोली लगी. जिसमें एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दो लोग घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक रामनवमी के लिए लोग बांस काटने गए. उसी जगह पर पहले से चल रहे विवाद में कहासुनी हो गई. तभी बासंती दुर्गा पूजा देखकर लौटते समय दूसरे पक्ष के लोगों ने गोलीबारी कर दी. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर...

लखीसराय में युवक की गोली मारकर हत्या
लखीसराय में युवक की गोली मारकर हत्या

By

Published : Mar 31, 2023, 6:46 AM IST

लखीसराय: बिहार केलखीसराय में गोली मारकर युवक की हत्या (Youth Shot Died In Lakhisarai) कर दी गई. बड़हिया थाना अंतर्गत दियारा टाल शर्मा गांव में घात लगाएं अपराधियों ने अंधाधुध गोलीबारी कर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया. साथ ही दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें-Saharsa News: कैदी की हत्या के बाद पुलिस की खुली नींद, सरहसा कोर्ट में बढ़ाई गई सुरक्षा

गोलीबारी में युवक की मौत:बड़हिया टाल दियारा क्षेत्र के शर्मा गांव के समीप मुख्य सड़क के पास में लोग रामनवमी पूजा के लिए बांस काटकर लौट रहे थे. तभी पहले से किसी विवाद में कुछ लोगों के साथ कहासुनी हो गई. इसी बीच अपराधियों ने बासंतिक दुर्गा पूजा देखकर लौटते समय गोलीबारी कर दी. जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.

एसपी के निर्देश पर कार्रवाई: गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रौशन कुमार, विरूपुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार को निर्देश दिया जब जाकर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने जांच पड़ताल की. मृतक की पहचान श्रवण कुमार (पिता बीआन सिंह) के रुप में हुई है. जबकि घायल हुए लोग आनंद मोहन, राजु कुमार बताये जा रहे हैं.

पहले से विवाद में गोलीबारी: अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोशन कुमार ने बताया कि घटना विरूपुर थाना क्षेत्र के टाल शर्मा गांव की है. जहां गांव के ही दो लोगों के बीच पहले से ही झगड़ा चल रहा था. गुरुवार की सुबह रामनवमी पूजा के लिए बांस काटकर वापस घर लौटते समय गांव के ही प्रिंस नामक के व्यक्ति से आनंद मोहन का विवाद हुआ. तभी गोलीबारी हो गई. पीड़ित परिवार की सूचना पर आवेदन प्राप्त होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details