लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले के नगर थाना के अंतगर्त रेहुआ गांव की यह घटना है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. उसकी पहचान धीना यादव के रूप में हुई है. परिजनों का कहना है कि किसी के साथ उसकी दुश्मनी नहीं थी. रोजाना की तरह ही वह अपने घर से दुकान पर काम करने के लिए जा रहा था. उसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उसे गोली मार दी. जिस वजह से उसकी मौत हो गई.
पढ़ें-लखीसराय: युवक की पत्थर से कूचकर हत्या, गुस्साए परिजनों ने किया सड़क जाम
दुकान के लिए निकला था युवक: युवक अपने घर से हर रोज की तरह बालिका विद्यापीठ में अपना दुकान खोलने जा रहा था. उसी समय रेहुआ गांव के एक बहियार रास्ते में अज्ञात अपराधियों ने उस पर गोली से हमला कर दिया. जिसमें मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि आज सुबह हर रोज की तरह वो अपने दुकान जा रहा था. इसी दौरान हमलोगों को गोली चलने की आवाज आई. हमलोग बाहर निकले तो देखा कि गांव का धीना यादव जमीन पर लेटा हुआ है.