लखीसराय: जिले के चितरंजन रोड स्थित नया टोला के पास मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में एक बुरी तरह से घायल हो गया. जिसे सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज को लेकर पटना पीएमसीएच भेज दिया.
जानकारी के अनुसार नगर थाना अंतर्गत गोसाई टोला निवासी गौतम कुमार अपने घर से लखीसराय रेलवे स्टेशन जा रहा था. इसी दौरान अचानक मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में गौतम बुरी तरह से घायल हो गया. उसे सिर में चोट लगी है. बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया गया है.