लखीसराय :तरहाट पंचायत के नजदीक शर्मा गांव में तीन वाहनों की टक्कर में घायल शख्स की इलाज के दौरान आज मौत हो गई. पटना के पीएमसीएच में इलाज के दौरान मोहम्मद शमीम ने दम तोड़ दिया.
मृतक के भाई मोहम्मद अख्तर ने बताया कि मोहम्मद शमीम लखीसराय जिले के तेतरहाट पोस्ट ऑफिस में पोस्ट मास्टर का काम करता था. ऑफिस के किसी काम के लिए लखीसराय जाने के दौरान शर्मा गांव में हादसा हो गया. जिसके बाद उसे लखीसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन वहां से उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.