लखीसराय: जिले के हलसी थाना क्षेत्र के लालपुर मोड़ के पास बाइक पर सवार होकर जा रहे एक व्यक्ति को तेज गति में आ रहे एक अज्ञात वाहन ने टक्करमार दी. मौके पर ही बाइक सवार की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें :बेतिया: ससुराल आए युवक की बाइक दुर्घटना में मौत, पसरा मातम
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
मृतक की पहचान हलसी थाना क्षेत्र के संढा गांव के विसुनदेव केवट के तौर पर हुई है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने जबरदस्त हंगामा किया और लालपुर-हलसी मुख्यमार्ग को जाम कर दिया. आक्रोशित ग्रामीण मुआवजे और अज्ञात वाहन को जब्त कर तुरंत कार्रवाई करते हुए चालक और वाहन मालिक पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़े थे.
थाना प्रभारी ने दिया आश्वासन
इस बीच हलसी थाना प्रभारी अवधेश कुमार के द्वारा तुरंत आवश्यक कार्रवाई के साथ-साथ कबीर अंत्येष्टि योजना और सड़क दुर्घटना कोष से सरकारी लाभ दिलाए जाने के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेज दिया गया है.