लखीसरायः बिहार में इन दिनों करंट लगने से कई लोगों की मौत हो चुकी है. विभाग की लापरवाही से सड़क किनारे झूलते हुए बिजरी तार के संपर्क में आने से लोगों की जान जा रही है. ताजा मामला लखीसराय जिले का है, जहां करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. इस घटना में 7 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. घटना के बाद से झुलसे लोगों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.
यह भी पढ़ेंःGaya News : बिजली के करंट की चपेट में आया बेटा.. बचाने पहुंची मां.. दोनों की हुई मौत
लखीसराय में करंट से मौतःकरंट लगने की घटना जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव की बताई जा रही है, जहां बोरिंग करने के दौरान हादसा हो गया. बोरिंग करने के दोरान पाईप 440 वोल्ट के तार के संपर्क में आ गया, जिससे 8 लोग गंभीर रूप से झुल गए. घटना के वक्त अफरातफरी का माहौल हो गया. आनन-फानन में सभी झुलसे लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां एक युवक की रास्ते में ही मौत हो गई.
बोरिंग करने के दौरान हादसाः मृतक की पहचान जिले के अलीनगर गांव निवाली विवेक कुमार के रूप में हुई है. मृतक के पिता मुकेश बिंद ने बताया कि घर में बोरिंग की जा रही थी. इसी दौरान यह हादसा हो गया. इस घटना में 8 लोग झुलस गए, जिसमें एक मेरा बेटा भी था. उसकी अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई है. अन्य 7 लोगों का इलाज सूर्यगढ़ा अस्पताल में किया जा रहा है.
"घर में बोरिंग किया जा रहा था. इसी दौरान बोरिंग का पाईप बिजली के तार के संपर्क में आ गया. काम कर रहे 8 लोग झुलस गए, जिसमें मेरे बेटे विवेक कुमार की मौत हो गई है."-मुकेश कुमार बिंद, मृतक के पिता