लखीसराय:बिहार में लखीसराय जिले में अवैध बालू उठाव मामले में लगातार दुर्घटना घटित हो रही है. ताजा मामला जिले के हलसी प्रखंड (Lakhisarai Halsi Block) के कृषि विज्ञान केंद्र के पास का है. यहां चोरी छिपे बालू उठाव कर ले जा रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत (Youth Died In Road Accident In Lakhisarai) हो गई. जबिक एक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलसी में भर्ती कराया गया.
यह भी पढ़ें -अवैध बालू उठाव के दौरान ट्रैक्टर से दबकर नाबालिग मजदूर की मौत
बालू लदे ट्रक्टर ने बाइक सवार को रौंदा:मृतक की पहचान भनपुरा पंचायत के ठेकही गांव निवासी लालो यादव के पुत्र छोटू कुमार के रूप में हुई है. जबकि घायल की पहचान ठेकही गांव निवासी स्वर्गीय रामबालक यादव के पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर रात हलसी प्रखंड के कृषि विज्ञान केंद्र के पास अवैध बालू से लदे एक ट्रेक्टर ने बाइक सवार दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, मौके पर ट्रैक्टर चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा. इस घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों को भीड़ जुटने लगी. तब तक बाइक सवार छोटू कुमार की मौत हो चुकी थी.
तफ्तीश में जुटी पुलिस: स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल पड़े युवक नीतीश कुमार को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलसी में भर्ती कराया गया. जहां घायल युवक की इलाज चल रहा है. वहीं, इस घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेज दिया है. बात दें कि लखीसराय जिले में बालू उठाव टेंडर मामले में लगातार दुर्घटना घटित हो रही है. पिछले एक साल में अबतक करीब पांच लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल, पुलिस ने इस घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है.