लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले के मेदनीचौकी थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां तेज रफ्तार से आ रही बालू लदे ट्रक ने 19 वर्षीय एक युवक को बुरी तरह से कुचल डाला, जिससे युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. उक्त घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने परिजनों के साथ मिलकर लखीसराय, मुंगेर और पटना जाने वाले मुख्य राष्ट्रीय सड़क राजमार्ग को जाम कर दिया.
सड़क पार करने के दौरान हादसा: इस संबध में ग्रामीण राहुल कुमार ने बताया कि मृतक शत्रुघ्न सड़क पार कर रहा था. इसी दरम्यान तेज रफ्तार से आ रही वाहन ने पिछे से धक्का दे दिया, जिसके बाद युवक की मौत हो गई. घटना के बाद लोगों ने ट्रक मालिक पर कार्रवाई के साथ मुआवजा देने को लेकर सड़क जाम कर दिया.
मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस:घटना की जानकारी मिलने के बाद काफी संख्या में पुलिसकर्मी घटनास्थल पहुंचे. पुलिस बल में लखीसराय एएसपी रोशन कुमार, सूर्यगढ़ा अंचल इंस्पेक्टर विजय शंकर, थानाध्यक्ष मेदनी चौकी राकेश कुमार सहित आस-पास के संगठन समिति के लोगों ने पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की. सकारात्मक आश्वासन और 20 हजार अनुदान के तौर पर देने के बाद काफी मशक्कत से लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटाया गया.