लखीसराय:बिहार के लखीसरायमें तेज रफ्तार का कहर ने एक युवक की जान ले ली (Youth dies in accident) है. लखीसराय रामगढ़ थाना घाट कुसम्मा हाॅल्ट के समीप अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. घटनास्थल पर ही युवक मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी है. मृत युवक की पहचान अजय कुमार के रूप में की गई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जबकि घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
ये भी पढ़ें:लखीसराय में सड़क हादसाः पिकअप और बाइक की टक्कर में युवक की मौत
जख्मी की हालत गंभीर:घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि लखीसराय जिले के रामगढ़ थाना के अंतगर्त दोपहर तेज रफ्तार से आ रही एक वाहन ने एनएच 33 के घाट कुसम्मा के समीप बाइक को धक्का मार दिया. जिससे मौके पर ही एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. सड़क हादसे की खबर मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गई.
अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में मारी टक्कर:स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. रामगढ़ पुलिस मौके पर पहॅुचकर दोनों को लखीसराय सदर अस्पताल लाया है. जहां जख्मी की हालात काफी गंभीर है. घायल युवक की पहचान सोनू कुमार के रूप में की गई है. घायल सोनू कुमार ने पुलिस को बताया कि दोनों बाइक से बहन के घर घाट कुसम्मा के समीप ककरौरी जा रहे थे. तभी तेज रफ्तर बड़ी वाहन से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी.
"सूचना मिली है कि घाट कुसम्मा में एक हादसा हुई. पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों को लखीसराय सदर अस्पताल लाया है. एक की मौत घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे घायल का इलाज चल रहा है. घायल सोनू कुमार ने बताया कि लखीसराय से अपनी बहन के घर घाट कुसम्मा के समीप ककरौरी जा रहा था. "- ब्रजेश कुमार, थानाध्यक्ष, रामगढ़