बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: वज्रपात से युवक की मौत, पसरा मातम - सुर्यगढ़ा प्रखंड का मामला

युवक सुर्यगढ़ा प्रखंड के अलीनगर में अपने घर के पास सड़क पर खड़े होकर गाय चरा रहा था. उसी दौरान ये हादसा हुआ.

मौत
मौत

By

Published : Jul 22, 2020, 11:32 AM IST

Updated : Aug 18, 2020, 5:53 PM IST

लखीसरायःजिले के सुर्यगढ़ा प्रखंड में वज्रपात के कारण एक युवक की मौत हो गई. हादसे के बाद पूरे परिवार में सन्नाटा पसरा है. घटना की सूचना मिलने के बाद बीडीओ ने गांव पहुंचकर परिवार वालों से मुलाकात की.

बताया जाता है कि युवक सुर्यगढ़ा प्रखंड के अलीनगर में अपने घर के पास सड़क पर खड़े होकर गाय चरा रहा था. उसी दौरान अचानक बिजली गिरने से युवक जमीन पर गिर गया और वहीं पर उसकी मौत हो गई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बीडीओ ने दिया परिवार को सरकारी लाभ
मृत युवक का नाम बिटटु कुमार यादव है. घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी और सुर्यगढ़ा थाना के प्रभारी अंगद कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर तत्काल परिवार वालों को बीस हजार का सरकारी लाभ दिया. उधर दूसरी तरफ घटना से परिवार के लोग आहत हैं. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

गाय चराने के दौरान हादसे का शिकार
मृतक के परिजन योगेन्द्र कुमार का कहना है कि युवक बांध में गाय चराने गया था. उसी क्रम में यह घटना घटी है. वहीं, ग्रामीण संरपच ने भी बताया कि मृतक की उम्र तकरीबन 21 साल है. जो गाय चराने के दौरान इस हादसे का शिकार हो गया.

Last Updated : Aug 18, 2020, 5:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details