लखीसराय :बिहार के लखीसराय में युवक की करंट (Youth died of electrocution in Lakhisarai) लगने से मौत हो गई. घटना चानन प्रखंड मानपुर गांव के बीचला बहियार का है. युवक की पहचान मानपुर निवासी दयानदं मोदी के पुत्र मिथुन कुमार के रूप में की गई. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही चानन पुलिस पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेज दिया.
ये भी पढ़ें : लखीसराय: तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से बुजुर्ग की मौत, गांव में पसरा मातम
खेत में गिरा था बिजली का तार :घटना के संबंध में बताया जाता है कि मिथुन हर दिन की तरह अपने खेतों में पगडंडी के रास्ते जा रहा था. इसी बीच बिजली के पोल पर लटका तार अचानक टूट कर खेत में गिर पड़ा. उसी के चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जब तक लोगों को पता चलता तब तक दम तोड़ चुका था. घटना की जानकारी खेतों में काम कर रहे गांव के लोगों ने मृतक के परिवार को दिया. खबर सुनते ही परिवार में चीख पुकार मच गई.