लखीसराय: जिले के पचना रोड पतनेर के मुख्य मार्ग पर साइकिल सवार दो युवक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए. जहां हादसे में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरा गंभीर रूप से घयाल है. घटना के बाद से इलाके में खलबली मच गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज कर छानबीन में जुट गई.
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर - Lakhisarai road accident
जिले के पचना रोड पर दो युवक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई. जहां एक की घटनास्थल पर मौत हो गई. वहीं, दूसरी की हाल गंभीर बताई जा रही है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पतनेर मुख्य सड़क पर कोचिंग से अपने घर जाने के क्रम में अज्ञात वाहन की चपेट दोनों युवक आ गए. जहां एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, साथ का एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसका इलाज निजी क्लीनिक में किया जा रहा है.
सड़क दुर्घटना में एक की मौत
मृतक के भाई सतीश कुमार ने बताया कि मृतक विक्रम गांव निवासी वकील यादव के 16 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार हैं. जो लखीसराय में कोचिंग पढ़कर साइकिल से अपने दोस्त रूपेश कुमार के साथ घर जा रहा था. इस दौरान रास्ते में अचानक एक अनियंत्रित अज्ञात वाहन के चपेट में आने से घटनास्थल पर ही नीतीश कुमार की मौत हो गई. वहीं, रूपेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे निजी क्लीनिक में इलाज कराया जा रहा है.