लखीसराय:रामगढ़ थाना क्षेत्र के भवरिया गांव में करंटलगने से एक की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार भंवरिया के अरुण यादव के खेत में रात को बिजली का तार लगा हुआ था. गांव के ही संजय यादव पिता आनंद यादव अपने घर से शौच के लिए बाहर जा रहे थे.
यह भी पढ़ें: वैशाली: बेखौफ अपराधियों ने महिला को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस
शौच के लिए गये थे बाहर
इसी रास्ते में अरुण यादव का खेत था. कीचड़ में पैर फिसलने के कारण संजय यादव तार से टकरा गये. जिसकी चपेट में आने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है. रामगढ़ थाना अध्यक्ष ने बताया कि घटना को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच चल रही है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है.