बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय में किऊल नदी से युवक का शव बरामद, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - Murder In Lakhisarai

लखीसराय में किऊल नदी से युवक का शव बरामद (Youth Dead Body In Lakhisarai) हुआ है. मृतक के परिजनों ने पास के ही गांव के युवक पर हत्या का आरोप लगाया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

क्यूल नदी से युवक का शव बरामद
क्यूल नदी से युवक का शव बरामद

By

Published : Apr 6, 2022, 1:28 PM IST

लखीसराय: बिहार के (Crime In Bihar) लखीसराय में नदी से युवक का शव बरामद (Youth Dead Body Recovered From Kiul River) किया गया है. मृतक की पहचान कबैया थाना क्षेत्र के यादव टोला के रहने वाले राहुल कुमार के रूप में हुई है. मृतक पेशे से ड्राइवर था. साथ ही मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था. बीती रात दोस्तों के साथ किऊल नदी के पास गया था. जहां बाद में उसकी हत्या कर दी गई.

ये भी पढ़ें-Patna Crime News: लॉज में युवक की संदिग्ध मौत, रूम पार्टनर से नोकझोंक के बाद खून से सना मिला शव

किऊल नदी से युवक का शव बरामद:घटना के संबंध में मृतक के भाई सत्येंद्र कुमार ने बताया कि घर में रात्रि में वे दोनों भाई सोए हुए थे. इसी बीच करीब दस बजे छोटी कबैया निवासी बालू उठाव करने वाला व्यापारी हिमांशु का फोन आया. जिसके बाद भाई हिमांशु के साथ चला गया. मृतक के भाई ने कहा कि उसे शक है कि हिमांशु ने ही उसके भाई की हत्या कराई है.

ड्राइवर का काम करता था मृतक: नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष अरविंद पासवान ने कहा कि किसी भी प्रकार की घटना घटित हुई है तो दोषी पर निश्चित रूप से प्रशासन कार्रवाई करेगा. मृतक की चाची प्रतिमा देवी ने बताया कि कबैया थाना अध्यक्ष के मिलीभगत से रात्रि में कवैया के जयनगर से बालू उठाव होता है, जो कि गलत है. बड़ा बाबू और छोटा बाबू की मिलीभगत से रात्रि को कई वाहन बालू उठाव करता है. इसी बीच उठाव को लेकर राहुल को बुलाकर जय नगर निवासी लल्लन यादव के पुत्र हिमांशु और देवांशु कुमार ले गये थे और घटना को अंजाम दिया है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: राजद के नेता शंभू रामचंद्र सिंह ने कहा कि किऊल नदी में जब-जब बालू का टेंडर होता है, तब-तब नरसंहार और हत्या का सिलसिला चलता है. आज उनके भतीजे के साथ भी घटना घटित हुई है. उन्होंने बताया कि मृतक राहुल की अपराधियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी है. घटना के संबंध में कबैया थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि राहुल नामक व्यक्ति का शव पड़ा है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. परिजनों की ओर से लिखित आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पोस्टमोर्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा खुलासा: बता दें कि जब-जब बिहार सरकार बालू उठाव को लेकर नीलामी की प्रक्रिया जारी की है, तब-तब कोई न कोई हादसा हुआ है. इसके पहले भी कई लोगों की हत्या हई है. साथ ही बालू उठाव के बाद बालू लदे अपने वाहनों को छुपाकर ले जाने के क्रम में भी कुछ न कुछ हुआ है. इससे जुड़े दर्जनों मामले थानों में लंबित है. जानकारी के अनुसार राहुल के शरीर पर भी मारपीट के कई निशान देखे गए हैं. यही नहीं इसके बाएं पैर को भी तोड़ दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हो पाएगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details