बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: शौचालय निर्माण की टंकी खुदाई से मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

लखीसराय में शौचालय निर्माण (Toilet Construction in Lakhisarai) के दौरान एक युवक का शव मिला है. शव की पहचान हो चुकी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

युवक का शव मिला
युवक का शव मिला

By

Published : Jan 20, 2022, 11:05 PM IST

लखीसराय: बिहार के लखीसराय में टंकी की खुदाई में एक शव (Youth Dead Body Found in Lakhisarai) मिला है. जिले के चानन थाना के मननपुर बस्ती गांव में शौचालय निर्माण की हो रही टंकी की खुदाई से एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. शव की पहचान हो चुकी है. डेड बॉडी को परिजनों को सौंप दिया गया है.

ये भी पढ़ें-बोले बीजेपी नेता राजेंद्र सिंह- 'शराबबंदी कानून में जागरूकता का अभाव, जल्द हो संशोधन'

लखीसराय में शौचालय निर्माण की टंकी खुदाई से मिला युवक का शव

मिली जानकारी के अनुसार तीन दिन पूर्व से स्वच्छ भारत मिशन (Swachh Bharat Mission) की योजना से गांव में खुदाई चल रही थी. इसी योजना से मननपुर बस्ती के एक सरकारी बंगले में शौचालय का निर्माण किया जा रहा था. दो दिन पूर्व से काम बंद था. इसी बीच गांव के कुछ लोगों ने शौचालय टंकी में एक युवक को मृत अवस्था में देखकर इस बात की सूचना स्थानीय पूर्व मुखिया गणेश रजक को दी.

जिसके बाद, घटना की सूचना चानन पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. मृतक के पास से उसका आधार कार्ड और वोटर कार्ड मिला है. जिसमें, मृतक युवक की पहचान ईटोन निवासी दिनेश कुमार, पिता डब्लू राय के रुप में हुई है. इस संबध में चानन पुलिस एसआई राज कुमार राम ने बताया कि लोगों की सूचना पर मृतक का शव बरामद किया गया है.

'शव की पहचान ईटोन निवासी दिनेश कुमार के रूप में हुई है. परिजनों को सूचना दे दिया गया है. परिजनों को शव सौंपा जाएगा. जिसके बाद लखीसराय पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जाएगा.'- राज कुमार राम, एसआई

ये भी पढ़ें-यूपी विधानसभा चुनाव 2022: 'व्हील बैरो' के साथ मैदान में उतरेंगे चिराग, EC ने दिया नया सिंबल

ये भी पढ़ें-लोहिया पथ चक्र और मरीन ड्राइव से आसान होगा सफर, जून तक गांधी सेतु पर भी आवागमन शुरू

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details