लखीसराय : बिहार के लखीसराय में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Youth commits suicide in Lakhisarai) कर ली है. मामला जिले के कवैया थाना क्षेत्र का है. जहां परिवारिक कलह के कारण युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी.घटना के तुरंत बाद युवक को सदर अस्पताल लाया गया. जहां डूयटी पर तैनात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय सदर अस्पताल (Lakhisarai Sadar Hospital) भेज दिया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पढ़ें- बेगूसराय: बंद कमरे में पंखे से लटक कर युवक ने की खुदकुशी, प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की आशंका
मानसिक रूप से था परेशान :मिली जानकारी के अनुसार परिवारिक कलह के कारण युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी की है. इस बात की जानकारी देते हुए चचेरे भाई रविंदर कुमार ने बताया कि महेश परिवारिक कलह के कारण मानसिक रूप से परेशान था. पूरे दिन तरह-तरह की हरकतें करते रहता था. अचानक उसने अपने गले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
घटना को लेकर किया जा रहा अनुसंधान : घटना के बारे में जानकारी देते हुए स्थानीय कवैया थानाध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि शहर के दालपट्टी मोहल्ला स्थित मसूदन साव का पुत्र महेश उर्फ बुद्धू ने आत्महत्या कर ली है. मानसिक रूप से परेशान होने की बात परिवार के लोग बता रहे हैं. जिसको लेकर परिजनों के द्वारा कई स्थानों पर इलाज भी कराया गया था. इस आत्महत्या के पीछे कोई अन्य बात तो नहीं, घटना को लेकर अनुसंधान किया जा रहा है.
पढ़ेंःपटना के दानापुर में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी