लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले में एक युवक ने अपने सिर में गोली मारकर आत्महत्या (Youth Commit Suicide in Lakhisarai) कर ली. खुदकुशी की वजह प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. मामला कबैया थाना क्षेत्र के मेन बाजार स्थित प्रतिमा स्टूडियो के संचालक मदन कुमार के भतीजे का है. लड़के की प्रेमिका घर वालों को मंजूर नहीं थी. इसके लिए घरवालों ने लड़के को खूब समझाया. फिर भी घर वालों पर वो शादी का दबाव बनाता रहा. पिता ने जब उसे काफी समझाया तब भी उसने अपने प्यार को भूलना मुनासिब ना समझकर खुद को गोली मार ली.
ये भी पढ़ें- VIDEO: हाजीपुर सदर अस्पताल में सब बा.. फिर भी बीमार पति को गोद में उठाकर चली महिला
इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. युवक के कमरे को पुलिस ने सील कर दिया है. लखीसराय के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. अब तक की गई तहकीकात में कोई खास वजह सामने नहीं आ रही है. कमरे को सील कर दिया गया है. FSL की टीम जब तक आकर जांच नहीं कर लेती तब तक इस बारे में कुछ कह पाना मुश्किल है.