लखीसराय: जिले के मेदनी चौकी थाना क्षेत्र (Medni Chowki Police Station) में एक युवक की अज्ञात अपराधियों ने पत्थर से कूचकर हत्या (Murder) कर दी. इसके बाद शव को क्यूल नदी में फेंक दिया. वहीं, गुरुवार की अहले सुबह पानी में तैरते शव को देखकर ग्रामीणों के द्वारा पानी से बाहर उसे निकाला गया. शव की पहचान खावा गांव निवासी 35 वर्षीय अंगद कुमार के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें-जहानाबाद में ईंट भट्ठा संचालक की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, रात में हुए लापता.. सुबह में सड़क किनारे मिला शव
घटना के इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि युवक बुधवार की देर शाम मुंगेर जिले में अपने किसी निजी काम से गया था. लेकिन वहां अज्ञात अपराधियों के द्वारा युवक को अगवाकर एक रूम में बंद कर लाठी डंडे और पत्थरों से मारकर हत्या कर दी गई. इसके बाद शव को क्यूल नदी के पानी में फेंक दिया गया.