लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले के मेदनी चौकी थाना अंतर्गत देवगहरा गांव में एक महिला की गला दबाकर हत्या (Women Murder In Lakhisarai) का मामला प्रकाश में आया है. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची मेदनी चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेज दिया है. साथ ही प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है.
ये भी पढ़ें- दहेज में बाइक और नकदी नहीं मिलने पर विवाहिता की गला दबाकर हत्या
पुलिस ने महिला के मायके वालों को बुलायाःमृत महिला की पहचानदेवगहरा गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार की पत्नी बसंती देवी के रूप में की गयी है. मेदनी चौकी थाना अध्यक्ष रूबी कश्यप ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचने पर महिला का शव बेड पर पड़ा हुआ था. आसपास के लोगों से मृत महिला के मायके वालों का मोबाइल नंबर लेकर परिजनों से संपर्क कर मौके पर बुलाया गया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.