लखीसराय: जिले के हलसी थाने के पास तेज रफ्तार बोलेरो ने महिला को ठोकर मार दी. जिससे महिला बुरी तरह से जख्मी हो गयी. मौके पर पहुंचे लोगों ने महिला को आनन-फानन में लखीसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया.
महिला घायल
जानकारी के अनुसार हलसी थाना के बगल से पास के गांव की रहने वाली महिला जा रही थी. इस दौरान तरफ से तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो ने महिला को पीछे से ठोकर मार दी. जिससे महिला बुरी तरह से घायल हो गई. गंभीर अवस्था में स्थानीय लोगों के द्वारा उसे लखीसराय सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया.
लखीसराय: सड़क हादसे में महिला जख्मी, उपचार के लिए पटना रेफर - सड़क हादसे में महिला जख्मी
लखीसराय के हलसी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार जा रही बोलेरो ने महिला को टक्कर मार दी. जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी.
महिला घायल
ये भी पढ़ें- शुरू हुआ एक साल से बंद पड़ा ऑक्सीजन प्लांट, हर रोज 400 सिलेंडर की रिफिलिंग
'एक पीड़ित महिला आई थी जिसकी पीठ में काफी चोट आई है. उसका उपचार कर पटना पीएमसीएच भेज दिया गया' -डॉ अशोक कुमार