बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Lakhisarai News: अज्ञात युवती का शव मिलने से गांव में मचा हड़कंप, सिर, हाथ और पीठ में गोली के निशान - ETV BHARAT BIHAR

लखीसराय में एक युवती की हत्या से हड़कंप मचा है. युवती कौन है और गांव में कैसे आई इसकी किसी को जानकारी नहीं है. सुबह गांव वालों ने देखा की एक युवती का शव पड़ा है उसके सिर, हाथ और पीठ पर गोली मारी गई है. (Lakhisarai crime news)

woman shot dead in Lakhisarai
woman shot dead in Lakhisarai

By

Published : Jan 11, 2023, 1:59 PM IST

लखीसराय:जिले के नगर थाना के अतंगर्त बालुपर गांव के पास एक युवती का सुबह शव मिलने से आस-पास के गांव में सनसनी फैल गई है. मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने सुबह देखा कि एक युवती खून से लथपथ जमीन पर पड़ी है. ग्रामीणों का कहना है कि उसकी गोली मारकर हत्या की गई है. युवती कहां की है और कैसे वो इस गांव में आई, इसका पता नहीं चल पाया है. लेकिन युवती के शव देखने से पता चला है कि अज्ञात अपराधियो ने पहले युवती के सिर पर गोली मारी, फिर हाथ में और बाद में पीठ में गोली मारी है. (woman shot dead in Lakhisarai ) (Murder in Lakhisarai)

पढ़ें- पटना: प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के विरोध में बाजार बंद, दुकानदारों ने किया प्रदर्शन

लखीसराय में युवती की हत्या: घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर नगर थाने की पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. घंटों पुलिस युवती की पहचान करने में जुटी रही. लगभग दो घंटे तक पीआरओ पर शव रखकर पुलिस कोशिश करती रही कि किसी भी तरह से युवती की पहचान हो जाए. पुलिस के लाख प्रयासों के बावजूद युवती की पहचान नहीं हो सकी.

नहीं हो सकी मृतक की पहचान:युवती की पहचान नहीं होने के बाद आखिरकार नगर पुलिस ने शव को लखीसराय सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस संबध में लखीसराय के एएसपी रौशन कुमार ने बताया कि सुबह सूचना मिलि थी कि नगर थाने के बालुपर में एक युवती का शव पड़ा है. शव खून से लथपथ था. सूचना पर नगर थाना के एसएचओ पंकज कुमार की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. लेकिन जिस तरह से तीन गोलियों से युवती का शरीर छलनी किया गया है कहा जा रहा है कि किसी ने अपनी दुश्मनी और गुस्सा निकाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details