लखीसराय:हलसी थाना अंतर्गत मुख्य बाजार स्थित जन वितरण प्रणाली दुकानदार के खिलाफ महिलाओं ने मोर्चा खोला दिया है. कार्रवाई की मांग को लेकर महिलाओं ने सड़क जामकर हंगामा किया.
वितरण प्रणाली विक्रेता पर आरोप
हलसी के जन वितरण प्रणाली विक्रेता दुलारी देवी पर स्थानीय महिलाओं ने समय पर राशन नहीं देने का आरोप लगाया है. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने बताया कि राशन कार्ड मांगने पर 500 रुपये रिश्वत की मांग भी की जाती है.
राशन नहीं मिला तो खाएंगे क्या?
दरअसल, कोरोना काल में कमाई बंद हो गई है और लोग राशन के लिए परेशान हैं, ऊपर से जन वितरण दुकानदार मनमानी कर रहे हैं. जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है. हंगामे की सूचना पर पहुंचे अंचल अधिकारी ने समझा बुझाकर महिलाओं को शांत कराया.
क्या कहते हैं उपभोक्ता?
इस संबंध में उपभोक्ता पिंकी देवी का कहना है कि राशन कार्ड जारी कर दिया गया है. जब कार्ड की मांग जन वितरण से करते हैं तो कार्ड देने के बदले रिश्वत की मांग की जाती है.