बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसरायः वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

लखीसराय में वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों के भीतर वज्रपात से प्रदेश में कई लोगों की मौत हुई है.

lakhis
lakhis

By

Published : Jun 17, 2020, 10:48 AM IST

लखीसरायः जिले में वज्रपात की चपेट में आने से खेत में काम कर रही एक महिला की मौत हो गई. मृतक की पहचान मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के खाबा बिंद टोली गांव निवासी नागेश्वर महतो की पत्नी दयावंती देवी के रूप में की गई है.

वज्रपात गिरने से महिला की मौत
मिली जानकारी के अनुसार मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के खावा बिंद टोली निवासी क्यूल नदी के उस पार बेगूसराय बलिया क्षेत्र में अपने खेत में काम कर रही थी. इसी दौरान तेज आंधी और बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. वहीं, मृतका के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
बताया जाता है कि मृतक की तीन पुत्री और एक पुत्र है. जिसके सर से मां का साया उठ गया है. फिलहाल पुलिस शव को अपने में कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

देखें पूरी रिपोर्ट
तेज आंधी और बारिश के दौरान गिरा ठनकाइस संबंध में मृतक दयावंती देवी के पति नागेश्वर महतो ने बताया कि दयावंती देवी अपने खेत में काम कर रही थी. उसी वक्त तेज आंधी और बारिश के दौरान ठनका गिरने से उनकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details