बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसरायः मिर्च तोड़ने गई थी महिला, करंट लगने से हुई मौत - lakhisarai news

लखीसराय में दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां पर एक महिला की करंट लगने से मौत हो गयी है. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. मामला चानन थाना क्षेत्र का है.

महिला की मौत
महिला की मौत

By

Published : Apr 24, 2021, 6:33 PM IST

लखीसरायःजिले के चानन थाना के अंतर्गत कुंदर पंचायत के रेउटा ग्राम में करंट लगने के कारण एक महिला की मौत हो गई. बताया जाता है कि महिला मिर्च तोड़ने के लिए गई थी. तभी अर्थिंग तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ेंःसदर अस्पताल का हाल बेहाल, बिजली नहीं रहने के कारण नहीं हो पा रहा एक्स-रे

करंट लगने के तुरंत बाद मौत

बताया जाता है मिर्च पेड़ के पास बिजली कनेक्शन का अर्थ वायर था, जो कहीं-कहीं कटा हुआ था. अनजाने में मिर्च तोड़ते हुए महिला उस तार की चपेट में आ गई. जिसके बाद वह जमीन पर गिर गई. आनन-फानन में डॉक्टर को बुलाया गया, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी.

इसे भी पढ़ेंः लखीसरायः 3 दिनों से लापता प्रदीप का नहीं मिला कोई सुराग, प्रेम प्रसंग में मिली थी धमकी

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

मृतका रेउटा ग्राम के राजीव कुमार की पत्नी थी. घटना की सूचना चानन थानाध्यक्ष वैभव कुमार को दी गयी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेज दिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details