लखीसराय: लखीसराय जिले के नगर थाना (Lakhisarai Town Police Station) अंतर्गत जोखमैला गांव से लापता महिला का शव रेलवे लाइन के पास से बरामद (Woman body recovered in Lakhisarai) किया गया. मिली जानकारी के अनुसार उक्त महिला का नाम प्रीति कुमारी बताया जाता है. उसके पिता का नाम राजनीतिक केवट है.
हालांकि मृतक की मां गगिया देवी ने बताया कि 11 बजे मेरी बेटी को उसके पति राहुल कुमार ने पैसे ले जाने की बात कहकर घर पर बुलाया था. इसके बाद रात को 11:00 बजे वह अपने घर से निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी. काफी खोज के बाद भी उसका पता नहीं चला. सुबह रेल पुलिस से शव मिलने की सूचना मिली. मृतका की मां ने आशंका जतायी है कि उसकी बेटी की गला दबाकर हत्या की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: लखीसराय में नक्सलियों ने बाप-बेटे को किया अगवा, अपहरण के पहले दहशत फैलाने के लिए की फायरिंग