बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय में लापता महिला का शव रेल लाइन से बरामद, हत्या की आशंका - लखीसराय जिले के नगर थाना

लखीसराय में एक महिला का शव रेल लाइन के पास से बरामद (dead body found in lakhisarai) किया गया है. मृतका के परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

लखीसराय में महिला का शव बरामद
लखीसराय में महिला का शव बरामद

By

Published : Jan 28, 2022, 4:04 PM IST

लखीसराय: लखीसराय जिले के नगर थाना (Lakhisarai Town Police Station) अंतर्गत जोखमैला गांव से लापता महिला का शव रेलवे लाइन के पास से बरामद (Woman body recovered in Lakhisarai) किया गया. मिली जानकारी के अनुसार उक्त महिला का नाम प्रीति कुमारी बताया जाता है. उसके पिता का नाम राजनीतिक केवट है.

हालांकि मृतक की मां गगिया देवी ने बताया कि 11 बजे मेरी बेटी को उसके पति राहुल कुमार ने पैसे ले जाने की बात कहकर घर पर बुलाया था. इसके बाद रात को 11:00 बजे वह अपने घर से निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी. काफी खोज के बाद भी उसका पता नहीं चला. सुबह रेल पुलिस से शव मिलने की सूचना मिली. मृतका की मां ने आशंका जतायी है कि उसकी बेटी की गला दबाकर हत्या की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

लखीसराय में महिला का शव बरामद

ये भी पढ़ें: लखीसराय में नक्सलियों ने बाप-बेटे को किया अगवा, अपहरण के पहले दहशत फैलाने के लिए की फायरिंग

इस संबंध रेल डीएसपी इम्तियाज आलम ने बताया कि लखीसराय रेल पुल से कुछ दूरी जोखमैला रेल लाइन से महिला का शव बरामद हुआ है. मृतका की मां ने बताया कि रात्रि को करीबन 10:00 से 11:00 के बीच प्रीति घर से निकली थी. प्रीति की दो शादी हुई थी. पहला पति उसे छोड़ चुका था. दूसरे पति बुलाने पर वह घर से निकली थी. उसके बाद यह घटना घटी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय सदर अस्पताल शव भेजा गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: लखीसराय में 2 लोगों को नक्सलियों ने किया अगवा, सर्च ऑपरेशन जारी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details