लखीसराय: बिहार में एमएलसी चुनाव (MLC Election in Bihar) को लेकर मतदान संपन्न हो गया. लखीसराय जिले में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से पूरा हुआ. किसी प्रकार की गड़बड़ी की खबर नहीं आई है. चुनाव को लेकर लखीसराय डीएम अधिकारी संजय कुमार (Lakhisaria DM Sanjay Kumar) ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे. सभी मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ती की गई थी. इधर मतदान संपन्न होते ही सभी दल अपने-अपने प्रत्याशी के जीत का दावा करने लगे है.
यह भी पढ़ें: मुधबनी में एमएलसी चुनाव के लिए शांतिपूर्ण मतदान जारी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
विधानसभा अध्यक्ष ने मतदान किया:बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा (Bihar Assembly Speaker Vijay Kumar Sinha) ने लखीसराय प्रखंड कार्यालय पहुंचकर मतदान किया. विधानसभा अध्यक्ष को देखते ही पुलिसकर्मियों ने प्रोटोकॉल फॉलो किया. बता दें कि लखीसराय से चार प्रत्याशी खड़े है और मुंगेर से कुल 8 प्रत्याशी खड़े है. मिली जानकारी के अनुसार मुंगेर में 96.7 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले हैं. जबकि लखीसराय में वोट प्रतिशत क्या रहा, इसकी जानकारी नहीं मिली है.
विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि लोकतंत्र में सबको वोट करने का अधिकार है. ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान करना चाहिए. मतदान के अधिकार से ही समाज और देश को बदला जा सकता है. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष से बार-बार रुझान को लेकर प्रश्न करते रहे. लेकिन विजय सिन्हा ने अपने पद और वरियता का उचित परिचय देते हुए इसका जवाब नहीं दिया.