लखीसराय: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिले स्वीट कोषांग के तत्वाधान में स्थानीय परामर्श केंद्र बीआरसी के प्रांगण में आंगनबाड़ी सेविका और जीविका ने रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया. वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने रंगोली कार्यक्रम का अवलोकन किया. बताते दें कि इस अवसर पर मतदाता जागरूक लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभिन्न कलाकारों ने जागरूकता अभियान को लेकर कलाबाजी भी किया गया.
लखीसराय: सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को मतदान के लए किया गया जागरूक - Bihar Elections
जिले के महिसोना गांव में आज मतदाता जागरूकता को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें तमाम पदाधिकारी और आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका मौजूद थी.
मतदान के लिए किया जागरूक
इस अवसर पर जिलाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि 28 अक्टूबर को मतदान होना है. जिसको लेकर प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरुक करने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीआरसी परामर्श केंद्र में भी 28 अक्टूबर को होने वाले मतदान के दिन मतदाता मतदान केंद्र पर भारी से भारी संख्या में लोग जाकर मतदान करें.
मतदान कर्मी संक्रमण का ख्याल रखते हुए करवाएंगे मतदान
मतदान केंद्रों पर मौजूद मतदान कर्मी भी संक्रमण का ख्याल रखते हुए मतदान केंद्रों पर हैंड सैनिटाइजर, मास्क पहनकर मतदान करवाएंगे. इसके साथ ही जो मतदान करने आने वाले लोगों के थर्मल स्क्रीनिंग भी करेंगे. वहीं कोई बीमार व्यक्ति मतदान केंद्र तक पहुंचता हैं तो उसके लिए मतदान केंद्रों पर मेडिकल हेल्प की भी व्यवस्था की गई है.