लखीसराय:जिले के कई बूथों पर मतदान जारी है लेकिन कुछ बूथों पर अब तक बहुत कम वोट पड़े हैं.168 विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 115 पर 1406 मतदाताों ने वोट बहिष्कार का ऐलान किया है. जिसकी वजह से लगभग 3 घंटे में एक भी मतदान नहीं हुआ है.
लखीसराय के बूथ संख्या 115 पर नहीं पहुंचे वोटर्स, तीन घंटों में एक भी वोट नहीं - विधानसभा चुनाव की तैयारी
लखीसराय में खेल मैदान हटने की वजह से 3 पंचायतों से 1406 मतदाता मतदान के लिए वोटिंग स्थल पर नहीं पहुंचे. आक्रोशित लोगों ने वोट बहिष्कार करने का ऐलान किया है.
वोट बहिष्कार का ऐलान
दरअसल बालगुदर गांव में म्जूयियम का निर्माण हुआ है लेकिन उसकी वजह से खैल मैदान खत्म हो गया है. इस बात को लेकर 1406 मतदाताओं में आक्रोश है. स्थानीय लोगों ने कहा कि जिला प्रशासन ने जिस तरह से लोगों को घेराबंदी कर म्यूजियम का निर्माण किया. वह कहीं से ठीक नहीं है. इलाके में एक ही खेल मैदान था. जिसमें सुबह-सुबह सैकड़ों लोग खेलने या दौड़ने जाते थे. जारी मतदान के बीच 1406 लोगों ने वोट बहिष्कार का ऐलान किया है. स्थिति यह है बूथ संख्या 115 पर अब तक बहुत कम वोट पड़े हैं.
अधिकारियों ने साधी चुप्पी
इस संबंध में आला अधिकारी ओर जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. जबकि जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक ने जहां मतदान नहीं पड़ा है. उस मतदान केंद्र पर पहुंचकर वहां का जायजा लिया. वहीं, जिला प्रशासन की ओर से लगातार मतदाताओं को जागरुक किया जा रहा है. इसके साथ ही शत प्रतिशत मतदान करने की अपील भी की जा रही है.