बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसरायः मामूली बात पर दो पक्षों में हिंसक झड़प, दो घायल - चानन की खबर

चानन थाना क्षेत्र अंतर्गत भंडार गांव में दो पक्षों में मामूली बात पर मारपीट हो गई. जिसमें दो लोग घायल हो गए. निजी अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा है. दोनों पक्षों की ओर से थाने में आवेदन दिया गया है. पुलिस छानबीन कर रही है.

lakhisarai
lakhisarai

By

Published : May 3, 2021, 4:42 PM IST

लखीसरायःजिले के चानन थाना अंतर्गत संग्रामपुर पंचायत के भंडार गांव में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को मोहनपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ेंः औरंगाबाद: दाउदनगर थाना के शमशेर नगर में मारपीट, एक बुजुर्ग की मौत, दो घायल अस्पताल में भर्ती

मिली जानकारी के अनुसार भंडार गांव में बीती रात दयानंद ठाकुर के घर शादी थी. जहां तेज आवाज में गाना बजाया जा रहा था. गांव के ही जीवन ठाकुर ने इसका विरोध किया. लेकिन आवाज कम नहीं की गई. रात में बात आई-गई हो गई.

लेकिन, सोमवार सुबह इसी बात को लेकर दोनों में एक बार फिर कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों के परिवार के अन्य सदस्य भी जमा हो गए और देखते ही देखते दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए.

चानन थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने दूरभाष पर बताया ‘मारपीट के मामले में दोनों पक्षों की ओर से आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.’

ABOUT THE AUTHOR

...view details