लखीसराय में जमीन विवाद में हिंसक झड़प लखीसरायःबिहार के लखीसराय में जमीन विवाद (land dispute in lakhisarai) को लेकर दो पक्षों में जमकर हिंसक झड़प हुई, जिसमें एक वृद्ध और उसकी बेटी जख्मी हैं. घटना जिले के सूर्यगढ़ा अचंल कजरा थाना के अतंगर्त अरमा गांव की बताई जा रही है. हिंसक झड़प का वीडियो भी वायरल हो रहा है. घटना के बाद पीड़ित ने वीडियो जारी कर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. जिसके बाद इस मामले में पुलिस छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंःLoot In Jamui: SBI की चकाई शाखा में 16 लाख की लूट, बदमाशों ने मैनेजर और बैंककर्मियों के साथ की मारपीट
जमीन विवाद में झड़पः जानकारी के अनुसार अरमा गांव में दो पक्षों के बीच जमीन पर पेड़ लगाने के कारण विवाद हुआ. इस दौरान दोनों ओर से लाठी डंडे और ईंट पत्थर चले. जिसमें एक पक्ष के चार लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. जिसका विडियों भी घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बनाया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एक वृद्ध की पिटाई की जा रही है. महिला के साथ भी जमकर पिटाई की जा रही है. इस संबध में पीड़ित रामाश्रय मोदी ने बताया कि वे अपनी जमीन पर पपीता का पेड़ लगाएं हैं. इसी को लेकर एक दिन पूर्व झंगड़ा हुआ था.
पांच लोगों को बनाया आरोपीः मंगलवार की सुबह कहा सुनी हुई, जिसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने मिलकर बगीचे को उजाड़ दिया. मना करने के बाद पिस्टल लेकर मारने की धमकी दी. कुछ लोग डंडा और ईंट चलाकर हमें और मेरी बेटी को जख्मी कर दिया. बेटी का मोबाइल भी तोड़ दिया. घटना के बाद पीड़ित ने वीडियो जारी कर पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई, जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. चुन्नु मोदी, बमबम मोदी, पिता राजेन्द्र मोदी, हेमन्त कुमार चैरसिया पिता लक्ष्मी मोदी, लक्ष्मी मोदी पिता सीता राम मोदी, जुगनु कुमारी पिता राजेन्द्र मोदी, किस्मत मोदी और संजय मोदी पिता जमुना मोदी आरोपी बनाया है.
"अपने जमीन पर पपीता और केले का पेड़ लगाए हैं. जिसे पड़ोसी के लोगों ने उजाड़ दिया. विरोध करने पर मारपीट की. इस दौरान पिस्टल लेकर मारने की धमकी दी. डंडे और ईट से मारपीट की है. हमें और मेरी बेटी को मारपीट कर जख्मी कर दिया है. बेटी का फोन तोड़ दिया और गले से सोने का चेन छिन लिया."-रामाश्रय मोदी, पीड़ित
"जमीन विवाद में मारपीट का मामला सामने आया है. रामाश्रय मोदी मोदी की ओर आवेदन आया, जिसमें पांच लोगों को नामजद किया गया है. वीडियो भी सामने आया है, जिसकी जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है."- श्रीकुमार, थाना प्रभारी, कजरा