लखीसराय:छपरा में शराब त्रासदी (Chapra hooch tragedy) में 76 से अधिक लोगों की मौत हुई थी. मशरक और इशुआपुर प्रखंड में बीते महीने कोहराम मच गया था. मामले की अब भी जांच चल रही है. कई लोगों का इलाज भी जारी है. इन सबके बीच सीएम नीतीश कुमार की छपरा में समाधान यात्रा है. इसको लेकर बीजेपी हमलावर है. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा (Vijay Sinha On CM Nitish samadhan yatra) ने सीएम से सवाल किया है कि सारण की धरती पर जहरीली शराब से मौत का सौदागर कौन है? मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का ये धरती कैसे स्वागत करेगी?
पढ़ें- Nitish Samadhan Yatra: नीतीश कुमार आज छपरा में, लोगों की समस्याओं का कर रहे हैं 'समाधान'
'लाशों के ढेर पर कैसे सीएम का स्वागत होगा?': बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सह स्थानीय विधायक विजय कुमार सिंहा ने एक वीडियो जारी कर कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के द्वारा तेरहवां समाधान यात्रा चल रहा है. अनाथ बच्चों और विधवाओं के दर्द को सीएम नीतीश की संवेदनहीनता और बढ़ा रही है. सीएम नीतीश उस धरती पर गए हैं जहां सैंकड़ों मौतें हुई हैं, कई लोगों का इलाज चल रहा है. सीएम नीतीश के पीड़ितों को मुआवजा देने की बजाय जो पीएगा वो मरेगा का बयान पीड़ितों के दर्द को बढ़ा रहा है. लाशों की ढेर पर पुलिस महकमा अरबपति बन गया. धनकुबेर की इमारत खड़ी कर ली. उसकी समीक्ष क्यों नहीं करते हैं? अपराधियों की गोली से जिसकी मौत हुई है उसके परिवार के दर्द को सुनने की फुर्सत आपके पास नहीं है.