लखीसराय:विधायक विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि आज भारत के प्रधानमंत्री ने हर जाति और समुदाय के लोगों का दुख-दर्द समझकर कोरोना वैक्सीन स्वास्थ्य केन्द्रों पर पहुंचाकर देश के लिये अहम भूमिका निभायी है. देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में आगे बढ़ता रहेगा.
'बिहार में बह रही विकास की गंगा'
एनडीए सरकार में पूरे बिहार में विकास की गंगा बह रही है. हर वर्ग के लोगों का ख्याल रखकर सभी का विकास किया जा रहा है. आज हमारे द्वारा लखीसराय में लोक संवाद कार्यक्रम के तहत लोगों की बात सुनी जा रही है.