लखीसराय:कोरोना मरीजों के इलाज को लेकर स्वास्थ्य विभाग के साथ जिला प्रशासन सजग है. इसको लेकर डीएम संजय कुमार सिंह लगातार अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हैं. इसी कड़ी में डीएम संजय कुमार सिंह ने निजी नर्सिंग होम का जायजा लिया और अस्पताल प्रबंधक को दिशा-निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें- कोविड मरीजों के लिए महावीर मंदिर ने खोले द्वार, ऐसे मिलेगा मुफ्त ऑक्सीजन सहित कई सुविधाएं
बता दें कि कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण सदर अस्पताल में काफी प्रेशर बढ़ गया है. यहां पर वेंटिलेटर की सुविधा रहने के बाद भी टेक्नीशियनकी कमी के कारण मरीजों को वेंटिलेटर सपोर्ट नहीं मिल पा रहा है. इसी वजह से शहर के निजी अस्पतालों में वेंटिलेटर की व्यवस्था की जा रही है. ताकि गंभीर रूप से संक्रमित मरीजों को तुरंत वेंटिलेटर सपोर्ट दिया जा सके.
सदर अस्पताल में टेक्नीशियन की कमी
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल में कुल 6 वेंटिलेटर उपलब्ध है. इसमें से 4 सदर अस्पताल में फिलहाल रखा गया है. लेकिन सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार ममता क्लीनिक में 2 वेंटिलेटर मरीजों के लिए उपलब्ध करवाई गई है. ताकि सदर अस्पताल में भार कम हो. साथ ही उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में टेक्नीशियन की कमी के कारण इस तरह की व्यवस्था तत्काल की गई है.