लखीसराय: पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के आदेश पर लखीसराय प्रखंड के 7 थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान लाखों रुपये जुर्माना की वसूली की गई. बताते चलें कि लॉकडाउन में नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए लोग अपने वाहन से बेवजह घूम रहे थे. जिसे देखते हुए वाहनों को जब्त कर लाखों रुपये का जुर्माने वसूला गया.
इसे भी पढ़ें:पटना की सड़कों पर पुलिस की सख्ती, नियमों का उल्लंघन करने वालों पर की जा रही कार्रवाई
लॉकडाउन का उल्लंघन
लॉकडाउन लगने के बावजूद भी लोग अपने घरों से निकले से बाज नहीं आ रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान भी बाजारों में भीड़ देखी जा रही है. जिससे कोरोना के बढ़ने की आशंका बढ़ती जा रही है. वहीं प्रशासन ने कड़ा रूख अपनाया है. जिससे लोग घर से बेवजह बाहर न निकले.