लखीसराय: राजकीय पॉलिटेक्निक में बनाया जाएगा वज्रगृह और मतगणना केंद्र, डीएम ने किया स्थल का निरीक्षण - लखीसराय समाचार
जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर से तैयारियां तेज कर दी गई है. अगामी चुनाव को लेकर अधिकारियों के माध्यम से लगातार निरीक्षण का कार्य किया जा रहा है. वहीं जिले में इस वर्ष राजकीय पॉलिटेक्निक में निर्वाचन के लिए उपयुक्त वज्रगृह और मतगणना केंद्र बनाए जाने का निर्णय लिया गया है.
![लखीसराय: राजकीय पॉलिटेक्निक में बनाया जाएगा वज्रगृह और मतगणना केंद्र, डीएम ने किया स्थल का निरीक्षण vajra griha and counting place to be built in polytechnic](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-06:39:48:1597972188-bh-lak-01-sthalnirikshan-vis01-bhc10085-20082020180106-2008f-1597926666-215.jpg)
लखीसराय: बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 की तैयारियां तेजी से की जा रही है. इस वर्ष राजकीय पॉलिटेक्निक में निर्वाचन के लिए उपयुक्त वज्रगृह और मतगणना केंद्र बनाया जाएगा. वहीं डीएम ने प्रशासन के स्तर से जगह का निरीक्षण किया.
पूर्व में बाजार समिति प्रांगण का भी निरीक्षण
जिला पदाधिकारी सह- जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह ने सूर्यगढ़ा और विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी और अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ राजकीय पॉलिटेक्निक और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भवन प्रांगण का निरीक्षण किया. इस दौरान पॉलिटेक्निक और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के कमरों और भवन में उपलब्ध सुविधाओं का मुआयना किया गया.
राजकीय पॉलिटेक्निक में वज्रगृह और मतगणना केंद्र की व्यवस्था
जिला पदाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह ने बताया कि सुविधा और सुरक्षा के दृष्टिकोण से राजकीय पॉलिटेक्निक बेहतर स्थल है. प्रांगण में दो ब्लॉक हैं, जिसमें एक प्रशासनिक ब्लॉक और दूसरा परीक्षा भवन है. इन दोनों भवनों में अलग-अलग विधानसभा के लिए वज्रगृह और मतगणना केंद्र की व्यवस्था की जा रही है. परिसर में यथोचित संख्या में शौचालय, पेयजल और कमरों की व्यवस्था है. भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने इस संबंध में पूरे भवन के अंदर वज्रगृह और मतगणना कक्ष के लिए ले-आउट प्लान तैयार किया जाएगा, जिसे अनुमोदन के लिए भारत निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा.
नक्शा तैयार कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश
इस मौके पर जिलाधिकारी ने उपस्थित भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक कमरों की मरम्मत कराकर भारत निर्वाचन आयोग के प्रावधान के अनुसार वज्रगृह और मतगणना केंद्र के लिए नक्शा तैयार कर आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ करें. उन्होंने बताया कि विधानसभा के लिए सात टेबल पर मतगणना की जाएगी. इसके अलावा प्रत्येक मतगणना कक्ष में निर्वाची पदाधिकारी और वीवी पैट मशीन के लिए एक-एक टेबल की व्यवस्था रहेगी. मतगणना एजेंटों और मतगणना कर्मियों के प्रवेश की अलग-अलग द्वार कराई जाएगी. वज्रगृह के लिए चिन्हि्त कमरों को विशेष रूप से सुरक्षित और सुदृढ़ किया जाएगा. चिन्हि्त भवन में प्रेक्षक और जिला निर्वाचन पदाधिकारी के लिए कक्ष की व्यवस्था, मीडिया सेंटर की व्यवस्था, मतगणना कर्मियों के ब्रीफिंग स्थल आदि की व्यवस्था के लिए स्थान चिन्हि्त किए जाएंगे. इस बात पर उन्होंने कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल को आवश्यक प्रतिवेदन कल शाम तक निश्चित रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिया.
कईं अधिकारी रहें उपस्थित
लखीसराय और सूर्यगढ़ा विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अपनी निगरानी में वज्रगृह और मतगणना केंद्र की सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराएं और संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं. इस दौरान उप विकास आयुक्त श्री विनय कुमार मंडल, अपर समाहर्ता मोहम्मद इबरार आलम, लखीसराय विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह-अनुमंडल पदाधिकारी श्री मुरली प्रसाद सिंह, सूर्यगढ़ा विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह- भूमि सुधार उप समाहर्ता श्री संजय कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री रंजन कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी श्री राजीव मोहन सहाय, भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता श्री रंजीत कुमार, सहायक अभियंता श्री गौरव सिंहा, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री नीरज कुमार, पॉलिटेक्निक के प्राचार्य डॉक्टर आरके रंजन, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य और प्रतिनिधि सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें.