बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: छेड़खानी से रोकने पर बेखौफ मनचलों ने व्यवसायी को मारी गोली, इलाज जारी - वाशिंग पाउडर निर्माण कर्ता

जिले के टाउन थाना क्षेत्र स्थित रानी सती मंदिर के पास दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने एक व्यवसायी को गोली मार दी. घटना के बाद व्यवसायियों और इलाके के लोगों में गुस्सा है.

व्यवसाई को मारी गोली

By

Published : Jul 22, 2019, 7:45 PM IST

लखीसराय: जिले के टाउन थाना क्षेत्र में चितरंजन रोड स्थित रानी सती मंदिर के पास वाशिंग पाउडर निर्माणकर्ता गौतम शाह को अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मार दी है. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना है.

डांटने पर मनचलों ने मारी गोली
परिजनों के अनुसार व्यवसायी गौतम शाह पूजा के लिए सुबह फूल तोड़ने गए थे. तभी महिला विद्या मंदिर स्थित स्कूल के पास कुछ मनचले छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे थे. जिन्हें उन्होंने ऐसा करने से मना किया और डांटा. उसके बाद वो बगीचे से फूल तोड़ने चले गए. फूल तोड़कर लौटने के दौरान उन्हीं मनचलों में से एक युवक ने व्यवसायी को गोली मार दी.

पेश है रिपोर्ट

व्यवसायी खतरे से बाहर
घटना के बाद अपराधी बाइक पर सवार होकर भाग खड़े हुए. घायल गौतम शाह को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज जारी है. डॉक्टर्स के मुताबिक शाह खतरे से बाहर हैं. इस घटना के बाद व्यवसायियों में गुस्सा है.

सुशासन का बोल-बाला खत्म
घटना के बाद लोगों में भय और गुस्सा है. घायल व्यवसायी की पत्नी ने घटना के बाद पुलिस-प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि अगर दिन दहाड़े इस तरह की घटना होती है कि लोग कैसे सुरक्षित रह पाएंगे. आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन ने अपराधियों को खुलेआम छूट दे रखा है. जिलें में लगातार हत्या, लूट, गोलीबारी की घटनाएं बढ़ रही हैं. आमजन परेशान है. प्रशासन कार्रवाई करने में फेल हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details