लखीसरायः बिहार के लखीसराय में पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से 3 लोगों की (Two Women Died After Hit By Train In Lakhisarai) मौत हो गई है. ये हादसा किऊल-पटना रेलखंड के मनकठ्ठा स्टेशन पर हुआ. सूचना मिलने के बाद अमहरा ओपी पुलिस घटनास्थल की ओर रवाना हो गई है.
ये भी पढ़ें-BMIMS में इलाज के दौरान बच्चे की मौत, हंगामा कर रहे परिजनों को जूनियर डॉक्टरों ने पीटा
हादसे में मृत महिला के पति राजन मांझी ने बताया कि रविवार को रामगढ़ थाना के उनकी पत्नी सुगी देवी और पुत्री फुलैना कुमारी और उसके पुत्र शिवम कुमार अपने फुआ के घर अमहरा गए थे. जब वो वापस आ रहे थे तभी मनकठा रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पार करते समय पूर्वा एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. तीनों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे की खबर सुनते ही आसपास के लोग रेलवे स्टेशन पर एकत्रित हो गए.
रेलवे ट्रैक पर तीन लोगों के मौत की जानकारी किउल जीआरपी थाना प्रभारी कपिलेदव प्रसाद को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई. GRP ने तीनों की शिनाख्त कर ली है. तीनों मृतक लखीसराय में रामगढ़ गांव के चमघरा के निवासी थे.
''सुबह करीबन तीन बजे पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से तीनों की मौत हुई है. पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय लाया गया है. सभी मृतक चमघरा के रहने वाले हैं. जांच चल रही है''- कपिलदेव प्रसाद, किउल जीआरपी थाना प्रभारी