लखीसराय: जिले के सूर्यगढ़ा थाना चैकी के ठीक सामने कोहरे के वजह से दो वाहनों में भिंडत हो गई. इस संबध में मिली जानकारी के अनुसार पटना से आ रही कार भागलपुर जा रही थी. कोहरे की वजह से सामने से आ रही ट्रक नहीं दिखा जिसके कारण टक्कर हो गई.
कोहरे के वजह से टक्कर
इस घटना के संबध में थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि सुबह इतना कोहरा था कि थोड़े दूर का भी दिखाई नहीं दे रहा था. इस हादसे की वजह कोहरा ही बताई जा रही है.