लखीसरायःकोरोना संक्रमण के चलते पूरे प्रदेश मेंलॉकडाउनलागू है. लेकिन जिला मुख्यालय के मुख्य बाजार में दो बड़े कपड़ा व्यवसायियों की दुकान अंदर से खोलने की सूचना मिली. सूचना मिलने पर डीेएम और एसपी खुद दुकान पर पहुंचे और अंदर दुकान खोले जाने पर दो दुकानों दुकानों सील करने का आदेश दिया और दो लोगों को गिरफ्तार करवाया.
प्रशासन और पुलिस सख्त
लॉकडाउन का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस सख्ती बरत रही है. मुख्यबाजार के दो बड़े कपड़ा व्यवसायी जो शटर गिराकर दुकान चला रहे थे. सूचना के आधार पर जिला पदाधिकारी कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार स्वयं दोनों दुकानों पर कार्रवाई करवायी. कार्रवाई से पहले दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को तलाशा गया. जिसमें ग्राहको कपड़ा देने का फुटेज पायी गयी. जिसके बाद कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गई और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.