लखीसरायः बिहार के लखीसराय जिले के चानन प्रखंड के अतंर्गत संग्रामपुर पंचायत के भंडार गांव (Bhandar Village) में आधी रात को धान के खलिहान में आग लग गई. खलिहान में रखे पुआल के साथ ही एक धान के एक पूंज में भी आग की जद में आ गया. वहीं आग बुझाने के क्रम में दादा-पोता झुलस (Two scorched due to fire in Paddy Barn) गए हैं. उन्हें जमुई के एक निजी क्लिनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें- मधुबनी में यात्रियों से भरी बस में लगी भयावह आग, बाल-बाल बची सभी की जान
मिली जानकारी के अनुसार भंडार गांव निवासी जगदीश पासवान के पूंज में आग लगी है. उनके पोते आंशिक कुमार ने बताया कि बीती रात पश्चिमी दिशा की बाहियार में उस वक्त आग लगी जब हमारे दादा और भाई राकेश पासवान खलिहान देखने के लिए गए हुए थे. वहीं ठंड के कारण उन्होंने आग जला रखी थी. आग तापते-तापते दोनों की आंखें लग गई.
इधर, आग की चिंगारी से उनके दादा के चादर में आग लग गई. इसके बाद जब नींद खुली तो देखा कि आसपास के पुआल में आग लगी है. गांव से दूर खलिहान तक आग बुझाने के लिए पानी नहीं पहुंच पाया, जिससे सारा पुआल जलकर खाक हो गया. आग बुझाने क्रम में जगदीश पासवान अधिक झुलस गए हैं. राकेश कुमार का पैर भी झुलस गया है. इन्हें जमुई के एक निजी क्लिनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें- सिवान: उद्घाटन के पहले ही मोबाइल शोरूम में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक
इस संबध में स्थानीय पड़ोसी सह लोजपा नेता मिथिलेश कुमार ने बताया कि जिनके खलिहान में आग लगी है, वे मजदूरी और दूसरे के खेत पर खेती कर जीवन यापन करते हैं. इस घटना में दो लोग झुलस गए हैं. पुलिस को भी इसकी जानकारी दी गई है. लेकिन अब तक किसी तरह की प्रशासनिक कार्रवाई नहीं की गई है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP