लखीसराय:बिहार के लखीसरायमें बेखौफ अपराधी आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं. इसी कड़ी में लखीसराय में 2 लोगों की गोली मारकर हत्या (Two people shot dead in Lakhisarai) करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है.
ये भी पढ़ें-अररिया अपने साले से मिलने जा रहे एक व्यक्ति को अपराधियों ने मारी गोली
जिले के नगर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने 2 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना बीती रात करीब साढ़े 8 बजे की है, जहां पर लोग अपने घर पर काम से लौट रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाए हुए अज्ञात अपराधियों ने दोनों को गोलियों से भून डाला. मृतकों के नाम बिहारी सिंह और फनहु सिंह है. दोनों लोग अपने घर लौट रहे थे. घटना को किस वजह से अंजाम दिया गया है, इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है.