लखीसराय: जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के सैदपुरा पंचायत के अंतर्गत चनिया गांव में बड़ा हादसा हुआ. 70 लोगों से भरी नाव नदी में पलट गई. किऊल नदी के चाननिया घाट पर सुबह 5 बजे लोग नाव से नदी के उस पार खेत से सब्जी तोड़ने जा रहे थे. अचानक बीच नदी में संतुलन बिगड़ा और नाव पलट गई.
घटना के समय नाव पर 60 से 70 लोग सवार थे. क्षमता से अधिक सवारियों को नाव पर चढ़ाने के कारण यह हादसा हुआ. स्थानीय लोगों ने किसी तरह 60 लोगों को नदी से निकाल कर बचाया. वहीं, कई लोग खुद तैर कर बाहर निकले. जबकि नदी में डूबे 5 लोग लापता हो गए हैं.
2 महिलाओं के शव बरामद
हादसे में डूबने वालों में 4 महिलाएं और पुरूष अनिता कुमारी, उर्मिला देवी, निशा कुमारी सुधा कुमारी और राकेश कुमार शामिल हैं. नदी में डूबने के बाद यह लोग लापता हो गए. स्थानीय गोताखोर इन्हें 12 बजे तक खोजने के प्रयास करते रहे. खोज में 2 महिलाओं के शव को नदी से निकाला गया.
किऊल नदी के चाननिया घाट पर हादसा परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों का हुजूम जुटा हुआ है. प्रशासनिक अमला, जनप्रतिनिधि और स्थानीय अन्य डूबे हुए लोगों को निकालने के प्रयास में जुटे हुए हैं. वहीं, लापता लोगों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटनास्थल पर मातमी सन्नाटा छाया हुआ है.
विधायक का प्रशासन पर आरोप
घटना की जानकारी मिलते ही लखीसराय एसडीएम मुरली प्रसाद सिंह, सूर्यगाढ़ा विधायक प्रह्लाद यादव और जिप अध्यक्ष रामाशंकर सिंह सहित अन्य लोग पहुंचे, जबकि जिला प्रशासन द्वारा अभी तक भागलपुर से गोताखोरों को बुलाने में सक्षम नहीं हो पाया है. तकरीबन 4 घंटा से अधिक होने के बाद भी एनडीआरएफ की टीम नहीं पहुंच पायी है.
'विधानसभा में उठेगा नाकामी का मुद्दा'
सुर्यगाढ़ा विधायक प्रह्लाद यादव ने लापरवाही और संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि लखीसराय जिला प्रशासन द्वारा प्रशिक्षित गोताखोरों को नहीं बुलाया जा सका है. आपदा विभाग के लोग क्या कर रहे हैं, किसी को कुछ नहीं पता. सुबह 5 बजे की घटना है और जिला प्रशासन अभी तक हाथ पर हाथ धरे नदी किनारे बैठा है. स्थानीय गोताखोरों ने 2 लोगों को नदी से निकाला है. उन्होंने विधानसभा में यह मुद्दा उठाने की बात कही.
'खानापूर्ति कर कर रहा जिला प्रशासन'
इस संबंध में स्थानीय अंबिका यादव ने बताया कि हर रोज लोग नाव से नदी पार करके अपने खेतों से सब्जियों को तोड़ कर नाव पर लादकर सब्जी मंडी ले जाते हैं. उस सब्जी को मंडी में बेचकर अपनी रोजी-रोटी चलाते हैं. दुर्भाग्यपूर्ण आज ऐसा हादसा हो गया. जिला प्रशासन केवल खानापूर्ति में लगा हुआ है.
इस संबंध में लखीसराय के एसडीएम मुरली प्रसाद सिंह ने बताया कि 60 लोगों को सुरक्षित पानी से निकाला जा चुका है और अन्य 6 लोगों के डूबने की सूचना ग्रामीणों ने दी है. हमलोग पूरा प्रयास कर रहे हैं कि स्थानीय गोताखोरों की मदद से लापता लोगों को ढूंढ लिया जाए. भागलपुर से भी एनडीआरएफ की टीम आ रही है. तत्काल स्थानीय गोताखोरों द्वारा अब तक 2 लोगों को नाव से निकाल दिया गया है.