लखीसराय: शराब की तस्करी के लिए तस्कर तरह-तरह की तरकीब अपना रहे हैं. बुधवार को लखीसराय जिले की पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया. दोनों झारखंड से शराब लेकर बिहार आए थे. पुलिस से बचने के लिए तस्करों ने शराब को कुरकुरे के पैकेट्स के बीच छिपा रखा था.
लखीसराय: कुरकुरे के बीच छिपाकर शराब ला रहे दो तस्कर गिरफ्तार
तस्करों ने कुरकुरे के पैकेट्स के बीच 14 कार्टन शराब छिपा रखा था. कमरिया थानाध्यक्ष से मिली सूचना के आधार पर कबेया थाना की पुलिस ने वाहन की जांच की और शराब को जब्त किया.
14 कार्टून शराब बरामद
कबेया थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बाइपास के पास एनएच 30 पर देवघर से बड़हिया की ओर जा रहे वाहनों की जांच की. वाहन से 14 कार्टन शराब बरामद किया गया. पुलिस ने वाहन पर सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस ने दोनों तस्करों से पूछताछ की.
"कमरिया थानाध्यक्ष की सूचना पर एक वाहन की जांच की गई. इसमें कुरकुरे के पैकेट्स के बीच छिपाकर 14 कार्टन शराब ले जाया जा रहा था. 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों देवघर के रहने वाले बताए जा रहे हैं."- सुशील कुमार, पुलिस अधीक्षक, लखीसराय