बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महिला के झोले से चोर 2 लाख रुपये लेकर हुआ चंपत, होटल में खाने के दौरान घटी घटना

महिला बैंक से पैसे निकालकर होटल में खाने के लिए गई थी. इस दौरान उनके बगल में एक आदमी बैठा. उन्हें शक है कि उसी व्यक्ति ने उनके झोले से पैसे निकाले हैं.

पीड़िता

By

Published : Sep 12, 2019, 8:38 AM IST

लखीसराय: बिहार में लूटपाट की घटना लगातार बढ़ती रही है. जिले के कवैया थाना क्षेत्र स्थित नया बाजार में एक महिला के झोले से चोरों ने दो लाख रुपये उड़ा लिए. घटना महिला के मानस भोजनालय में खाना खाने के दौरान घटी.

क्या है मामला?
दरअसल, पीरी बाजार थाना क्षेत्र की मालती देवी स्टेट बैंक से 2 लाख रुपये निकालकर पास के मानस भोजनालय में खाने के लिए गई. खाने के दौरान महिला ने झोले में रखे पैसै को अपनी सीट पर रख दिया. घात लगाए बदमाशों ने मौका पाकर झोले में से पैसे निकाल लिए. चोर झोला फाड़कर महिला के दो लाख रुपये लेकर चंपत हो गए. महिला को इसकी जानकारी मिलते ही होटल में शोर मचना शुरू हो गया. हालांकि, तब तक चोर घटना को अंजाम दे चुका था.

लखीसराय से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पीड़िता का बयान
पीड़िता ने बताया कि वह बैंक से पैसे निकालकर होटल में खाने के लिए गई थी. इस दौरान उनके बगल में एक आदमी बैठा. उन्हें शक है कि उसी व्यक्ति ने उनके झोले से पैसे निकाले हैं.

जांच में जुटी पुलिस
होटल में मौजूद लोगों ने घटना की सूचना कवैया पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन करने लगी. लेकिन, पुलिस के हाथ कुछ नहीं लग सका. हालांकि, सीसीटीवी की मदद से तफ्तीश अभी भी जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details